Tejas khabar

सनी देओल- अमीषा पटेल की गदर 2 की शूटिंग पूरी

सनी देओल- अमीषा पटेल की गदर 2 की शूटिंग पूरी

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की जोड़ी वाली फिल्म गदर 2 की शूटिंग पूरी हो गयी है।
सन्नी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की सीक्वल है। ‘गदर 2’ के आखिरी दिन की शूटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्शन सीन का शूट दिखाया गया है।

यह भी देखें : अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख लगभग तय

वीडियो में फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा भी दिखाई दे रहे हैं। ‘गदर 2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल जहां तारा और सकीना के रोल में नजर आएंगे, वहीं उत्कर्ष शर्मा उनके बेटे जीते के रोल में दिखेंगे। फिल्म की कहानी 1954 से 1971 के बीच की कहानी दिखाई जाएगी, जहां से पहला पार्ट खत्म हुआ था। इसी पीरियड में भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध को भी दिखाया जाएगा। गदर 2 ,11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Exit mobile version