इटावा। अभिनेता सुन्दर लिखार को आमिर खान निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ के आस्कर में चयनित होने की बड़ी उम्मीद है। लिखार इस फिल्म में विधायक की भूमिका निभा रहे हैं। इटावा में चंबल सिने प्रोडक्शन की वर्कशॉप में शामिल होने आए अभिनेता सुन्दर लिखार सोमवार को पत्रकारों से कहा “ आस्कर फिल्म एवार्ड में फिल्में नामित हों यह फिल्म बनाने वाले और फिल्मों में काम करने वालों का सपना होता है। लेकिन जब कोई फिल्म ऑस्कर एवार्ड के लिए नामित होती है तो पूरी यूनिट की खुशियां देखने लायक होती हैं। ऐसी ही खुशी फिल्म लापता लेडीज को लेकर है, जिसे सिंतबर में ऑस्कर में नामित किया गया है।
यह भी देखें : शाहिद कपूर स्टारर ‘देवा’ 31 जनवरी 2025 को होगी रिलीज
उन्होने कहा कि वह करीब चार दशक पूर्व रंगमंच से जुड़े हैं। हिंदी फिल्मों में काम करने से पहले बुंदेली भाषा की करीब आधा दर्जन फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। इनकी चर्चित बुंदेली फिल्म धड़कोला है। उनकी दो फिल्म और एक वेब सीरीज आने वाली है। इनमें पिंटू की पप्पी,दोपहिया के अलावा वेब सीरीज मुंगेरीलाल की पोस्ट है। वह कई टीवी सीरियल व नुक्कड़ नाटकों में भी काम कर चुके हैं।
यह भी देखें : हिंसाग्रस्त संभल में लौट रही है शांति,उपद्रवियों के पोस्टर जारी
आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म लापता लेडीज की निर्देशक किरण राव हैं। इस फिल्म में रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव के अलावा सुंदर लिखार ने भी काम किया है। सुंदर लिखार ने फिल्म में एमएलए मनी सिंह की भूमिका में हैं। इससे पहले वह नारायण चौहान के निर्देशन में बनी फिल्म अम्मा की बोली में बीमा एजेंट की भूमिका की है। फिल्म में संजय मिश्रा भी हैं। दूसरी फिल्म अटकन चटकन है। शिवहरे के निर्देशन में बनी व एआर रहमान प्रोडक्शन फिल्म में सुरीले यानी संगीतकार की भूमिका अदा की है। लिखार ने चौगुर्जी स्थित जेएसकेजी पॉलिटेक्निक कॉलेज में चंबल सिने प्रोडक्शन के बैनर तले व लघु फिल्म निर्माता रविंद्र चौहान की ओर से आयोजित करीब 40 बच्चों की मास्टर क्लास भी लगाई। जिसमें उन्हें अभिनय की बारीकियां सिखाई। इस दौरान कॉलेज की प्राचार्य नमिता तिवारी भी मौजूद रहीं।