मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्म मिली का गाना सुन ए मिली रिलीज हो गया है। जान्हवी फिल्म मिली में मिली का किरदार निभा रही हैं।मिली में जाह्नवी कपूर,मनोज पाहवा और सनी कौशल भी नजर आने वाले हैं। फिल्म मिली का गाना ‘सुन ए मिली’ रिलीज हो गया है। इस गीत को जावेद अख्तर ने लिखा है और इसकी धुन ए.आर. रहमान ने बनाई है। गीत को आवाज विशाल मिश्रा ने दी है।
यह भी देखें: खलनायक में बल्लू का किरदार रणवीर सिंह से नहीं करवाना चाहते हैं संजय दत्त
‘मिली’ वर्ष 2019 में प्रदर्शित मलयालम फिल्म ‘हेलन’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसे ओरिजिनल फिल्म के निर्देशिक मुत्थुकुट्टी ज़ेवियर ने ही निर्देशित किया है। मिली का स्क्रीनप्ले रितेश शाह ने लिखा है। जान्हवी कपूर के पिता बोनी कपूर इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म 04 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।