- खंड शिक्षा अधिकारी व एसआरजी द्वारा किया गया समर कैंप का अवलोकन
- समर कैम्प का ऑनलाइन व ऑफलाइन अवलोकन करते बीईओ व एसआरजी
औरैया। गर्मियों की छुट्टियों में परिषदीय विद्यालय के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में बनाये रखने के लिए एवं बच्चों के अधिगम स्तर में सुधार के लिए बेसिक शिक्षा विभाग एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से जनपद के विभिन्न विकास खण्ड़ों में समर कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।
शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद के दिशानिर्देशन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार औरैया के मार्गदर्शन में जनपद के विभिन्न विकासखंडों में समर कैंप संचालित किया जा रहा है। समर कैंप में स्वयंसेवी लोगों के माध्यम से अपने अपने समुदाय में बच्चों के साथ 2 घंटे कक्षा संचालित की जा रही है।
यह भी देखें : पुलिस अधीक्षक ने नगर में किया पैदल गस्त
जिसमें खेल गतिविधियों एवं रोचक माध्यम से बच्चों की पढ़ने लिखने और बुनियादी गणित की क्षमता को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। वही कोविड के दौरान बच्चों में हुए लर्निंग गैप को पूरा करने के लिए इस प्रकार समर कैंपो का आयोजन बच्चों के लिए मददगार सिद्ध हो रहा है। जिससे बच्चे छुट्टियों के दौरान न केवल मस्ती कर रहे हैं, बल्कि रोचक गतिविधियों के माध्यम से कुछ ना कुछ सीख भी रहे हैं। इसी के तहत बुधवार को ब्लॉक भाग्यनगर में खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय जगदीश श्रीवास्तव एवं एसआरजी सुनील दत्त राजपूत व प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से संदीप सिंह जी के द्वारा ग्राम उसरारी में विजिट किया गया, वहीं एसआरजी सुभाष रंजन दुबे द्वारा वीडियो काल के माध्यम से समर कैम्प का अवलोकन कर कैम्प को संचालित करने वाले स्वयंसेवियों का उत्साह वर्धन किया गया।
यह भी देखें : अवध एक्सप्रेस से जा रही महिला की हालत बिगड़ी, मौत
समर कैंप में स्वयंसेवी प्रिया राठौर, रूपाली एवं शिवांगी पाठक व बच्चों से बातचीतकर उन्हें प्रेरित किया गया। कि प्रतिदिन कैंप में जरूर पढ़ने आए। कैम्प का खंड शिक्षा अधिकारी एसआरजी द्वारा अवलोकन करने के दौरान बच्चों एवं स्वयं सेवियों में एक उत्साह देखने को मिला, वही खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश श्रीवास्तव सुनील दत्त राजपूत के द्वारा सभी बच्चों को पेन एवं चिप्स के पैकेट वितरित किए गए। इस दौरान प्रथम संस्था से मास्टर ट्रेनर संदीप सिंह, सम्राट सिंह, सर्वेश कुमार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों के बीच शिक्षा आधारित समर कैम्प के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। समर कैम्प अवलोकन के दौरान एसआरजी सुभाष रंजन ने स्वयं सेवियों को प्रेरित कर कहा कि बच्चों को रोचक गतिविधियों के अनुसार सिखाने का प्रयास करें, जिससे बच्चों में अगले दिन समर कैम्प में आने के लिये जिज्ञासा व उत्साह बना रहे।