फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद रेलवे स्ट्रेशन पर एक पैसिंजर ट्रेन के शौचालय की खिड़की से लटका एक व्यक्ति का शव मिला है जिसके फांसी लगाकर आत्महत्या करने का अनुमान है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन पर,पूर्वान्ह करीब 10.25 बजे 01918 पैसेंजर ट्रेन पहुंची।
यह भी देखें : ड्यूटी पर जाते समय सफाई कर्मचारी की बिगड़ी हालत, मौत
ट्रेन के जनरल कोच संख्या 164057 के शौचालय में पुलिस ने एक 40 वर्षीय रेल यात्री के शव को बरामद किया। शौचालय की बाहरी खुली खिड़की से ,फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले ट्रेन यात्री के फोटो खींचे गए। यात्री की शिनाख्त नहीं हो सकी।
जीआरपी पुलिस इंस्पेक्टर भरत सिंह ने बताया कि मृतक अज्ञात रेल यात्री की शिनाख्त के लिए फोटो आदि विभिन्न स्टेशनों को भेजे गए है।