दिबियापुर । स्थानीय रामकृष्णनगर निवासी पीएसी में कार्यरत विनोद कुमार सिहं चौहान के पुत्र सुधीर चौहान का मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2020 में अधीनस्थ लेखा सेवा मे 19वीं रैंक के साथ चयन हुआ है साथ साथ ही यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन की केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल 2021 में आल इंडिया 117 रैंक प्राप्त हुई है।सुधीर ने प्रारम्भिक शिक्षा नगर के सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर इण्टर कालेज से वर्ष 2013 में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण की थी।
यह भी देखें : इटावा सांसद व जिलाधिकारी ने 50 एएनएम को नियुक्ति पत्र सौंपे
सुधीर ने अपनी स्नातक शिक्षा इंजीनियरिंग मे सम्राट अशोक प्रौद्योगिकी संस्थान विदिशा मध्य प्रदेश से 2018 में पूरी की है तभी से वह सिविल सेवा परीक्षा मे लगातार प्रयासरत थे। सुधीर के पिता नगर से सटे गाँव उमरी के मजरा खेरा के मूल निवासी हैं।सुधीर का छोटा भाई विनीत चौहान भारतीय वायु सेना में कार्यरत है।सुधीर की चचेरी बहिन सुरभि चौहान पुत्री सुनील चौहान ने इसी वर्ष 2023 में सेंट साईनाथ इण्टर कालेज से इण्टरमिडिएट की परीक्षा में जिला टॉप किया है।सुधीर की कामयाबी पर विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल ने खुशी जताते हुये कहा कि बचपन से मेधावी रहे सुधीर ने अपने गाँव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।