Home » यूपी में अचानक लाखों घरों की बिजली गुल, चाहे मंत्री आवास हो अस्पताल, अपार्टमेंट सब हुए प्रभावित

यूपी में अचानक लाखों घरों की बिजली गुल, चाहे मंत्री आवास हो अस्पताल, अपार्टमेंट सब हुए प्रभावित

by
  • सीएम ने दिए एसटीएफ को जांच के आदेश
  • ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने घटना की एसटीएफ से जांच कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा था पत्र

लखनऊ: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बुधवार को अचानक उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लाखों घरों की बिजली गुल हो गई। बीजली गुल होने से हड़कंप मच गया। बिजली विभाग के अधिकारी फॉल्ट ढूंढने में लग गए। जिसके बाद पता चला कि बिजली गुल होने की समस्या सिर्फ उनके घरों में आई है जहां स्मार्ट मीटर लगे हैं। प्रदेश के कई जिलों में अफरा तफरी का माहौल रहा। अचानक लाखों घरों की बिजली गुल होने से बिजली विभाग के अधिकारियों के भी हाथ पाव फूल गए। चाहे मंत्री आवास हो या अस्पताल, अपार्टमेंट हो या दुकान सभी जगह ये समस्या सामने आई।

यह भी देखें…औरैया में अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

बाद में पता चला कि ये समस्या स्मार्ट मीटर में गलत कमांड देने से बिजली गुल हुई है। आनन फानन में गलत कमांड देने वाले L&T प्रोजेक्ट मैनेजर शशिकांत अग्रवाल और ईईएसएल यूपी हेड आदेश सक्सेना को निलंबित कर दिया गया है। इस समस्या के कारण लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गोरखपुर, गाजियाबाद, नोएडा जैसे शहरों में बिजली गुल हो गई। यहाँ तक कि कई जगह नाराज़ बिजली उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा भी काटा।

यह भी देखें…औरैया में 1.73 लाख बच्चों को दी जाएगी विटामिन ए की खुराक

उधर मामले में गंभीर रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। गत दिवस कतिपय क्षेत्रों में बिजली उपभोक्ताओं की बाधित विद्युत आपूर्ति के प्रकरण की जांच एस.टी.एफ. से कराए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जांचोपरान्त दोषी पाए गए लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। दरअसल मामले में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने घटना की एसटीएफ से जांच कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News