निहायत गरीब है मृतक का परिवार परिजनों में कोहराम
फफूंद । थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगलामऊ में नरेगा में मजदूरी करते वक्त एक अधेड़ श्रमिक की अचानक हालत बिगड़ गयी जिससे वह जमीन पर गिर गया।काम कर रहे अन्य श्रमिको ने उसे उठाया और उपचार के लिये ले जाने लगे लेकिन उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।श्रमिक की अचानक मौत से उसके परिजनों में चीख पुकार मच गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ब्लाक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत सिंगलामऊ निवासी 50 वर्षीय महेश चंद्र शुक्रवार को गांव के समुदयिक केंद्र की कच्ची सड़क पर नरेगा में मजदूरी करने गया था दोपहर को काम करते समय उसकी हालत अचानक बिगड़ उठी और वह सड़क पर ही गिर गया |
यह भी देखें : एनटीपीसी औरैया परियोजना में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस का हुआ आयोजन
यह देख काम कर रहे अन्य श्रमिक दौड़कर पहुंचे और उसे उठाकर अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे लेकिन जब तक उसने दम तोड़ दिया।जानकारी पर परिजन भी पहुंच गए और उनमे कोहराम मच गया मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान सुनील कुमार ने उन्हें ढांढस बंधाया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक का परिवार बेहद गरीब बताया जा रहा है और नरेगा में मजदूरी को लेकर उसका पहला दिन था।ग्राम प्रधान ने बताया कि ग्राम पँचायत स्तर से जो भी मदद हो सकती है वो की जाए