Tejas khabar

हल्की बारिश में ही भीखेपुर जूहीखा मार्ग पर जलमग्न

हाल ही में राज मार्ग घोषित हुए भीखेपुर जूहीखा रोड की बदहाली बयान करती तस्वीर
हाल ही में राज मार्ग घोषित हुए भीखेपुर जूहीखा रोड की बदहाली बयान करती तस्वीर

औरैया। जनपद में चंद रोज पहले हुई बारिश से भीखेपुर जुहीखा रोड पर जलभराव की स्थिति बन गई । जुहीखा के पास 17वें किलोमीटर के बीच में भारी भारी गड्ढे होने के कारण उनमें जल भराव के साथ साथ भारी कीचड़ हो जाने के कारण वहां से गुजरने वाले वाहनों और सवारियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

यह भी देखें :एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोकने को राष्ट्रपति को भेजा गया 27 वां ज्ञापन

हाल यह कि वहां से गुजरने वालों को पास वाले खेतों से होकर चलना पड़ रहा है। जनपद के किसी भी आला अधिकारी ने आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया। बताते चलें कि रात के समय में चलने वाले वाहनों और सवारियों को बहुत ही बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिससे रात में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

बताते चलें कि इस रोड को शासन द्वारा राजकीय मार्ग भी घोषित किया जा चुका है और यह मार्ग जनपद जालौन और जनपद औरैया को जोड़ने वाला एकमात्र ऐसा मार्ग है जो इधर से गुजरने वालों के लिए बहुत ही किफायती और कम दूरी का साबित होता है। इसलिए इस रोड पर वाहनों का आवागमन अधिक रहता है।

Exit mobile version