Tejas khabar

सुभाष घई ने रिलीज किया गाना ‘तिरंगा’

सुभाष घई ने रिलीज किया गाना ‘तिरंगा’

सुभाष घई ने रिलीज किया गाना ‘तिरंगा’

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार सुभाष घई ने देश को समर्पित गाना ‘तिरंगा’ रिलीज किया है। सुभाष घई ने गाना ‘तिरंगा’ व्हिसलिंग वुड के छात्रों के साथ रिलीज किया है। गाने को खुद सुभाष घई ने लिखा और कंपोज किया है। वीडियो में आजादी के जश्न के अहम पल जैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण, मार्च की झलकियां और अलग-अलग जगहों पर झंडा फहराते लोगों को दिखाया गया है। सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर गाने के रिलीज की जानकारी साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “म्यूजिक स्कूल ऑफ व्हिसलिंगवुड्स। आजादी का 75 अमृत महोत्सव मना रहा है।हमारी शानदार मातृभूमि की महिमा अवर्णनीय है। इस साल हमने आजादी के 75 साल पूरे किए हैं।

यह भी देखें: अक्षय कुमार ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में लिया भाग, जॉलीएलएलबी 3 में काम करेंगे अक्षय कुमार!

‘तिरंगा’ मेरे भारत के लिए एक श्रद्धांजलि है, एक ऐसा देश जो अपनी अतुलनीय सांस्कृतिक विविधता और शानदार इतिहास के लिए जाना जाता है।” सुभाष घई ने कहा,“व्हिस्लिंग वुड्स के बच्चे, फैकल्टी बहुत उत्साहित थे जब मैंने पहली बार गाने के एक दोहे को पढ़ा। अपनी मातृभूमि के लिए गीत लिखना और कंपोज करना एक समृद्ध अनुभव है। उन्होंने मुझे इसे कंपोज करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस तरह हमने देश की आजादी के 75 वें वर्ष को शानदार, संगीतमय तरीके से मनाने का फैसला किया। छात्रों के लिए सीखना जरूरी है और छात्रों ने पूरे गाने पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है, जिससे यह मेरे लिए और भी खास हो गया है।”

यह भी देखें: ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को खास फिल्म मानते हैं सोनू सूद

Exit mobile version