औरैया | शुक्रवार शाम को उपजिलाधिकारी अजीतमल राकेश कुमार ने अस्थाई गोशाला का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्हें मवेशियों को पर्याप्त मात्रा चारा न दिया जाना पाया। साथ ही चारे के नाम पर सूखी करवी व चोकर की मात्रा भी न के बराबर मिली। इसपर उपजिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान संतराम संतरामसे जानकारी की। ग्राम प्रधान ने बताया कि गोशाला में 244 मवेशी पंजीकृत हैं। 28 नवंबर को गोशाला में अभियान के तहत पकड़े गए 77 मवेशी भेजे दिए गए मगर मवेशियों को खिलाने के लिए चारे के पैसे नहीं भेजे गए।
यह भी देखें : पति केअधेड़ की कुल्हाड़ी मारकर हत्या
इसपर उप जिलाधिकारी ने अभियान के तहत बढ़ाए गए मवेशियों के लिए चारे के पैसे न मिलने की समस्या को पूर्व में अवगत न कराए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने गोशाला में मवेशियों को पर्याप्त मात्रा व चारा व चोकर दिए जाने और मवेशियों को ठंड से बचाए जाने के बेहत इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। उपजिलाधिकारी ने बताया कि गोशाला में जिस दिन से मवेशी भेजे गए, उसी दिन से चारे का पैसा गोशाला प्रबंधन को दिया जाएगा। गोशाला में मवेशियों की सुविधा में खामियां कतई बर्दास्त नहीं की जाएंगी। लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।