Home » औरैया में उपजिलाधिकारी ने 12 बीएलओ के निलंबन व सेवा समाप्ति को लिखा पत्र

औरैया में उपजिलाधिकारी ने 12 बीएलओ के निलंबन व सेवा समाप्ति को लिखा पत्र

by
औरैया में उपजिलाधिकारी ने 12 बीएलओ के निलंबन व सेवा समाप्ति को लिखा पत्र
औरैया में उपजिलाधिकारी ने 12 बीएलओ के निलंबन व सेवा समाप्ति को लिखा पत्र

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले की बिधूना तहसील के उपजिलाधिकारी ने क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण का कार्य शुरू न करने वाले 12 और बीएलओ के विरुद्ध निलंबन एवं सेवा समाप्ति हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा है।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावलियों का वृहद पुनरीक्षण एक‌ अक्टूबर से 12 नवम्बर तक घर घर जाकर मतदाताओं के नाम जोड़ने और घटाने के लिये नियुक्त किए गए एक दर्जन बीएलओ द्वारा अभी तक पुनरीक्षण से संबंधित सामग्री न लिए जाने एवं बीएलओ ड्यूटी शुरू न करने पर सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी बिधूना राशिद अली खान ने उनके विरुद्ध संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर निलंबन की कार्रवाई के साथ सेवा समाप्त एवं रिपोर्ट दर्ज कराए जाने को पत्र लिखा है।

यह भी देखें : एससी एसटी संशोधन के लिए सौंपा 26 वां ज्ञापन

उपजिलाधिकारी की इस कार्यवाही से लापरवाह बीएलओ में हडकंप मचा है। कार्यवाही होते ही ज्यादातर बीएलओ पुनरीक्षण से सम्बन्धित सामग्री लेने तहसील बीआरसी पहुँचे। उपजिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय बिमटामऊ में सहायक अध्यापिका ऊषा देवी, प्राथमिक विद्यालय सुभानपुर में सहायक अध्यापक प्रशांत कुमार, प्राथमिक विद्यालय मोहम्दाबाद में सहायक अध्यापक राज कुमार, अवन्तीबाई कन्या विद्यालय याकूबपुर में सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार, प्राथमिक विद्यालय मढहादासपुर में सहायक अध्यापक रजनीश कुमार, गाँधी इ०का० ऐरवा टिकटा में रोजगार सेवक विमल प्रताप सिंह, प्राथमिक विद्यालय दोबामाफी में बीएलओ रोजगार सेवक अनूप कुमार, जनता इ०का० बरौनाकलाँ में शिक्षक प्रतीक तिवारी, प्राथमिक विद्यालय नगला बांस में सहायक अध्यापिका बंदना, प्राथमिक विद्यालय बरौनाखुर्द में सहायक अध्यापक अरुण कुमार, किसान विद्यापीठ इ०का० दिलीपपुर में राजीव कुमार द्वारा अपना पुनरीक्षण कार्य शुरू न करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कर्तव्य का पालन न करने के आरोप में वेतन भोगी कर्मचारियों को निलंबित करने जबकि मानदेय कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने के साथ रिपोर्ट दर्ज कराए जाने को कहा है। उपजिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे पूर्व भी उपजिलाधिकारी द्वारा दो दर्जन से अधिक बीएलओ के विरुद्ध कार्यवाही के लिये पत्र लिखा जा चुका है।

यह भी देखें :भाजपा अनुशासित व संस्कारित कार्यकर्ताओं की पार्टी : कृषि राज्य मंत्री

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News