- दिबियापुर में पानी की टंकी के निकट का मामला
औरैया। दिबियापुर में नुमाइश मैदान स्थित पानी की टंकी के निकट कार सवार टप्पे बाजों ने डाकघर की महिला अभिकर्ता से 30450 रुपए नकद तथा कान की झुमकी उड़ा दीं। बाद में ठगी का शिकार हुई महिला ने बेटे के साथ थाने पहुंचकर कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र दिया। दिबियापुर के मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी डाकघर अभिकर्ता विमला देवी राव ने बताया कि वह अपने घर पुराने पेट्रोल पंप से विमलद्वार होकर जा रही थी तभी पानी की टंकी के निकट कार सवार लोग मिले। एक व्यक्ति ने उसे रोक लिया और बातचीत करने लगा तभी दो अन्य लोग आ गए।
यह भी देखें : निशुल्क मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन
महिला का कहना है कि उक्त लोगों ने तंत्र मंत्र करके उसकी सोचने की क्षमता खत्म कर दी और उसके पर्स में रखे आरडी के 30450 रुपए तथा कान की झुमकी उतार कर कार में बैठकर विमल द्वार होकर औरैया रोड पर निकल भागे। महिला ने घटना की जानकारी फोन से अपने बेटे शैलेंद्र प्रताप सिंह को दी। इस पर बेटा मोहल्ले के लोगों को लेकर महिला के साथ थाने पहुंचा और पुलिस को मां के साथ टप्पेबाजी होने का प्रार्थना पत्र दिया।