तेजस ख़बर

दैनिक जीवन के विज्ञान से वैज्ञानिक बनेगें छात्र

दैनिक जीवन के विज्ञान से वैज्ञानिक बनेगें छात्र

दैनिक जीवन के विज्ञान से वैज्ञानिक बनेगें छात्र

नेशनल अन्वेषिका एक्सपेरिमेंटल स्किल टेस्ट में ऑनलाइन चुने जायेंगे प्रतिभागी मिलेगी छात्रवृति

औरैया। भौतिकी को दैनिक जीवन की घटनाओं से जोड़ कर देखना व् समझना एक विशेष कला है जिसमे भारतीय भौतिकी शिक्षक परिषद् (IAPT) हर वर्ष नेस्ट(NAEST) के माध्यम से किसी भी स्तर पर कोई शुल्क दिए बिना विद्यार्थी को ऑनलाइन वीडियो क्विज के माध्यम से अपने प्रायोगिक कौशल के परीक्षण का मौका देती है | दैनिक जीवन की विभिन्न घटनाओं को पाठ्य पुस्तकों की विषय वस्तु के साथ जोड़ना विज्ञान को अधिक सार्थक बना देता है | प्रश्नो को मात्रा याद कर अच्छे अंक ले आना हमारे व्यक्तित्व में दीर्घ कालिक विकास नहीं कर सकता |

यह भी देखें : मोदी हैं तो देश सुरक्षित : स्वतंत्रदेव

प्रति वर्ष आयोजित होने वाले इस टेस्ट में नौवीं कक्षा से स्नातकोत्तर तक के छात्र दिनांक 25 मई तक ऑनलाइन naest.shiksha-sopan.org पर निशुल्क पंजीकरण कर सकते है, और पदमश्री आई आई टी कानपुर के पूर्व प्रो. डॉ एच०सी० वर्मा के मार्गदर्शन में भौतिकी सीखने का अवसर प्राप्त कर सकते है| इसी क्रम में शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक K-12 स्कूल भगौतीपुर कानपुर रोड औरैया में छात्र/छात्राओं हेतु रिसोर्स पर्सन मोहित सिंह (विज्ञान शिक्षक), वैदिक इण्टर कालेज दिबियापुर द्वारा साइंस शो का आयोजन किया गया |

यह भी देखें : चार जून के बाद नारी शक्ति को बनायेंगे महाशक्ति : मोदी

जिसमें उन्होंने प्रकाश का सीधी रेखा में चलना, प्रकाश का परावर्तन, अपवर्तन, बरनौली की प्रमेय पर आधारित एक गेंद का हवा में टिका रहना, आर्किमडीज के सिद्धांत पर किसी वस्तु के पानी में डूबने, डूबकर तैरने सम्बन्धी प्रयोगों के अलावा बल व दाब से संबंधित अनेक प्रयोग करके दिखाए और सरलतम तरीके से उनकी साइंस समझाई । बच्चों ने भी अनेकों प्रश्नों के उत्तर जानकर अपनी जिज्ञासा शान्त की । उनके इस गतिविधि आधारित प्रयोगों से बच्चों ने खूब आनन्द लिया और अपना ज्ञानवर्धन किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक देवेन्द्र गुप्ता, कार्यमक्रम समन्वयक पवन प्रताप सिंह, आदित्य चतुर्वेदी, सावित्री प्रजापति सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Exit mobile version