मिडिल स्कूल में चेयरमैन की अंगुवाई में बच्चों ने कलश में डाली माटी
दिबियापुर । बुधवार को स्थानीय राणानगर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय (मिडिल ) में आजादी के अमृत काल महोत्सव पर स्कूली बच्चों ने अपने हाथों में माटी लेकर राष्ट्र के प्रति पंचप्रण की शपथ ली । नगर पंचायत दिबियापुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अध्यक्ष राघव मिश्रा ने मौजूद लोगों को आजादी के पचहत्तर साल पूरे होने पर देश की एकता और अखंडता के प्रति शपथ दिलायी । इस मौके पर सभी ने हाथ में मिट्टी लेकर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यो और दायित्वो को निभाने का वचन लेते हुये शपथ ली । इसके बाद अध्यक्ष ने राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए सामूहिक राष्ट्र गान गाया | इससे पूर्व आजादी के अमृत काल महोत्सव पर शिला लेख का अध्यक्ष एवं अतिथियों ने अनावरण भी किया।
यह भी देखें : फिरोजाबाद में आंगनबाड़ी कार्यकत्री की हत्या
इससे पूर्व आयोजित समारोह में चेयरमैन राघव मिश्रा ने कहा कि यह एक और महान अभियान शुरू किया गया है, इसमें हम उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानी और वीरों को नमन करते हुए उनका सम्मान करेंगे जिन्होंने देश की रक्षा करने में अपना जीवन बलिदान कर दिया। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से तय पंच प्रण की अवधारणा का जिक्र करते हुए कहा कि इसके अंतर्गत विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता व एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना भरना उद्देश्य है।
यह भी देखें : हार्टअटैक पडने से स्वास्थ्य कर्मचारी की मौत
वही विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला महामंत्री शिव सिंह भारतीय , अधिशाषी अधिकारी विनय पाण्डेय , विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल आदि ने आजादी के बारे में स्कूली बच्चों को जानकारी दी । इस मौके पर प्रधानाध्यापक शकील अफरोज, वरिष्ठ लिपिक नरेन्द्र राजावत , भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी अमित तिवारी रवि,अनुरुद्ध दुबे,गौरव ,कन्हैया पांडेय,सभासद राहुल अबेडकर, कृष्ण कुमार कश्यप , अभय प्रजापति , राजेश कुमार , योगेन्द्र सिंह छोटू समेत पूनम पुरवार , लक्ष्मी वर्मा, अनीता राजपूत, अमित तिवारी रवि, मोनू अम्बेडकर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं शिव ताण्डव नृत्य कर जमकर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका शकील अफरोज़ ने तथा संचालन पूर्व सभासद अजय पोरवाल ने किया। इससे पूर्व अतिथियों का विद्यालय परिवार ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ।