कबड्डी बालिका वर्ग में तिवरलालपुर की टीम बनी विजेता, बालक वर्ग में बबाईन व असेवटा की संयुक्त
टीम विजयी
औरैया। सदर विकासखंड के तिवरलालपुर संकुल के अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय तिवरलालपुर के प्रांगण में गुरुवार को संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का उदघाटन एसआरजी सुभाष रंजन द्विवेदी व एआरपी अभिषेक औदीच्य ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें प्राथमिक स्कूल वर्ग में 50 मीटर,100 मीटर दौड़, लंबी कूद और कबड्डी का आयोजन हुआ। 50 मीटर बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय असेवटा के हर्षित ने प्रथम, पीएस बबाईन से प्रिंस धनऊँपुर से कृष्णा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 100 मीटर बालक वर्ग से गुलशन असेवटा ने प्रथम, आलोक बबाईन ने द्वितीय, लव धनऊँपुर से तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 100 मीटर बालिका वर्ग में बबाईन से रागिनी प्रथम, तिवरलालपुर से विवेचना द्वितीय व धनउपुर से चांदनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
यह भी देखें : एनआईए की छापेमारी से नगर में मचा रहा हड़कंप
वहीं सीनियर वर्ग बालक दौड़ में शिवांश असेवटा ने प्रथम, कृष्णा बबाईन द्वितीय तथा जितेंद्र तिवरलालपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में रचना बबाईन, वर्षा असेवटा व प्रांशी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त कबड्डी बालक वर्ग में बबाईन व असेवटा की संयुक्त टीम विजेता व तिवरलालपुर की टीम उपविजेता रही, बालिका वर्ग में तिवरलालपुर की टीम विजेता व असेवटा की टीम उपविजेता रही। सीनियर वर्ग खो खो प्रतियोगिता में बबाईन की टीम विजयी रही। वहीं इस मौके पर एसआरजी सुभाष रंजन द्विवेदी ने कहा कि सरकार के द्वारा खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए प्राइमरी स्तर तक खेल की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी देखें : यमुना में छलांग लगाने वाले रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी का शव बरामद
ताकि राज्य और देश में खेल के माध्यम से प्रतिभागी अपनी पहचान बना सके। खेलकूद के साथ-साथ बच्चों के बीच गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त भी होनी चाहिए। ताकि शारीरिक, बौद्धिक, विकास हो सके। इस मौके पर एआरपी अभिषेक औदीच्य ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास रहता है। खेल शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग है आज के समय में स्कूल स्तर पर खेलों की नितांत आवश्यकता है मोबाइल फोन जीवनशैली को बिगाड़ रहा है। खेल निरोग रहने का एक प्रमुख साधन है। इस मौके पर नोडल शिक्षक संकुल विशाल सिंह, शिक्षक संकुल सत्यम दुबे, अतुल मिश्रा, अमित बिसरिया सहित संकुल के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के शिक्षक साकेत दुबे, रमाकांत शर्मा, कंपोजिट विद्यालय तिवरलालपुर की प्रधानाध्यपक वंदना, अनीता, अंकित सहित जूनियर शिक्षक संघ के मण्डल अध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित रहे।