दिबियापुर। विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय के विवेकानंद सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार की विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत दिबियापुर के अध्यक्ष राघव मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी स्मार्टफोन का प्रयोग अपने ज्ञानवर्धन हेतु करें ।उन्होंने आधुनिक तकनीक से जुड़ने का आवाहन करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि जिस प्रकार से स्वामी विवेकानंद ने प्राचीनता और आधुनिकता के समन्वय के द्वारा राष्ट्रीय चेतना को विकसित किया है |
यह भी देखें : क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में तीन करोड़ से अधिक के प्रस्ताव आए
उसी का अनुसरण करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों को नई तकनीक से जोड़ने का मार्ग प्रशस्त किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रबंध समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को अपना व्यक्तित्व निर्मित करने का समय होता है।अतः विद्यार्थी इस समय का सदुपयोग करते हुए अपने व्यक्तित्व का विकास करें। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इकरार अहमद में अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ राकेश तिवारी, डॉ संदीप ओमर,डॉ इफ्तिखार हसन, डॉ निकिता अग्रवाल, डॉ विनोद कुमार, डॉ मोहित तिवारी, डॉ योगेश मिश्रा, डॉ श्याम नारायण, डॉ अनुज मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।