Home » छात्रों ने अग्निपथ योजना का किया विरोध

छात्रों ने अग्निपथ योजना का किया विरोध

by
छात्रों ने अग्निपथ योजना का किया विरोध

छात्रों ने अग्निपथ योजना का किया विरोध

  • पुलिस पर मारपीट का लगाया आरोप
  • एडीएम को ज्ञापन सौंपा

मैनपुरी। सेना भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों ने मैनपुरी में भी अग्निपथ योजना का विरोध किया। विरोध प्रदर्शन कर छात्रों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम को भेंट किया। छात्रों का आरोप है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के बावजूद पुलिस ने उनके साथ मारपीट अभद्रता की। पुलिस की कार्यवाही से छात्रों में उबाल है।

यह भी देखें : भाजपा नेता को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली

करहल रोड स्थित चित्रगुप्त महाविद्यालय में अन्य जिलों की तरह छात्रों ने अग्निपथ योजना को छात्रों के साथ क्रूर मजाक बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। अग्नीपथ योजना का विरोध करते हुए सांकेतिक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। छात्रों का आरोप है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बावजूद पुलिस ने मारपीट कर छात्रों से जमकर बदसलूकी की। जिससे छात्रों में खासा असंतोष है।

यह भी देखें : घिरोर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सस्पेंड, घूस लेते हुए वीडियो हुआ वायरल

बाद में छात्रों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम को भेंट किया। ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार पहले से प्रस्तावित जो भर्तियां हैं उन्हें पहले पूर्ण कराए वहीं छात्रों ने अधिकारियों के साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया और इंडियन आर्मी भारत माता की जय जिंदाबाद के नारे लगाए वहीं एडीएम राम जी मिश्र ने छात्रों के साथ हुई अभद्रता और मारपीट की घटना को नकारा है|

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News