- खिलाड़ियों को सम्मानित करते कालेज के प्रधानाचार्य
दिबियापुर (एसएनबी)। 33 वी प्रान्तीय खेलकूद प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज दिबियापुर के छात्रों ने परचम लहराया। यह प्रतियोगिता सरस्वती विद्या मंदिर हमीरपुर में आयोजित हुई जिसमें 14 जिले के छात्र छात्राओं ने भाग लिया ,इस प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर दिबियापुर के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया और कुल 43 पदक अपने नाम किए, जिसमे 10 गोल्ड, 19 सिल्वर, 14 ब्रॉन्ज सम्मलित है।
यह भी देखें : ट्रैक्टर से हो रहे नुक्सान का विरोध करने पर अधेड़ को पीटा
इन सभी छात्रों को विद्यालय स्तर पर प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ने भी सम्मानित किया गया। जिसमें आस्था ने 800 मी., अनूप ने 100 मी , अंडर 17 बालक वर्ग 100*4 में , साजन बाबू व ऋषभ ने गोला फेंक में अपने अपने वर्गों में, राघव ने भाला फेंक में, रिशु ने चक्का फेंक में , वैष्णवी ने हाई जंप में , पारुल ने गोला व तार गोला में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय को अंडर 17 की सील्ड देकर सम्मानित किया गया।