Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया जीजीआईएसी के छात्र/छात्राओं ने वाह्य प्रशिक्षण के तहत पुलिस कार्यालय ककोर का किया भ्रमण

जीजीआईएसी के छात्र/छात्राओं ने वाह्य प्रशिक्षण के तहत पुलिस कार्यालय ककोर का किया भ्रमण

by Tejas Khabar
जीजीआईएसी के छात्र/छात्राओं ने वाह्य प्रशिक्षण के तहत पुलिस कार्यालय ककोर का किया भ्रमण

एएसपी ने विभिन्न योजनाओं से छात्राओं को किया जागरूक

औरैया। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में राजकीय हाईस्कूल भटौली बिधूना व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिधूना के छात्र/छात्राओं ने पुलिस कार्यालय ककोर भ्रमण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाह द्वारा ड्रग्स एब्यूज, सेक्सुअल वायलेन्स तथा अन्य गंभीर अपराध एवं बुराइयों के बारे में छात्र/छात्राओं को जागरूक करने हेतु सङक सुरक्षा, य़ातायात जागरूकता, यातायात संकेत ,

यह भी देखें : शटर का ताला तोड़कर हजारों का माल किया पार

यातायात के दौरान करने एवं नही करने योग्य बाते, दुर्घटना एवं उनकी रोकथान के तरीके , दुर्घटना में नागरिक की भूमिका , दुर्घटना से सम्वन्धित महत्वपूर्ण सरकारी विभाग (पुलिस कन्ट्रोल रूम , फायर सर्विस एवंएम्बुलेंस आदि के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें पुलिस विभाग द्वारा जारी किये गये विभिन्न हेल्पलाइन नं0(1090,112,1098, यूपी फायर 100 आदि) से अवगत कराया गया इस दौरान पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने छात्र/छात्राओं को टॉपी/मिष्ठान आदि का वितरण किया ।

You may also like

Leave a Comment