औरैया। युवा कल्याण विभाग जिला औरैया के तत्वावधान में आयोजित युवा महोत्सव में विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय दिबियापुर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है ।इस जनपद स्तरीय सांस्कृतिक आयोजन में गायन प्रतियोगिता में भी बीएड विभाग के प्रद्युम्न कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा भाषण प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की प्रांसी गौतम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की कुमारी मालिनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
यह भी देखें: औरैया में मिनी बस की टक्कर से ऑटो सवार मामी-भांजी की मौत
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इकरार अहमद ,डॉ रीना आर्य , डॉक्टर इफ्तिखार हसन, सांस्कृतिक समिति के प्रभारी डॉ राकेश तिवारी ,प्रोफेसर विनीत त्रिपाठी ,डॉ यश कुमार , मोहित तिवारी, एपीएस गौतम डा संदीप ओमर, डॉ शोभा रानी गुप्ता, डॉक्टर महेंद्र तिवारी सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके जीवन में सफलता की शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।