Tejas khabar

छात्राओं को आत्म निर्भर बनने के लिये उनका हौसला बढ़ाया गया

औरैया, फफूंद। अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर श्री राधा कृष्ण महाविद्यालय कटरा के सभागार में सोशल डेवलपमेंन्ट कमेटी के तत्वाधान में ओजस्वी बालिका शिक्षा मिशन का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं को आत्म निर्भर बनने के लिए उनका हौसला बढ़ाया गया। महाविद्यालय सभागार में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सोशल डेवलपमेंन्ट कमेटी की अध्यक्ष अपर्णा सिंह ने छात्राओं से कहा कि वह मन लगाकर पढ़ाई करें जीवन का अमूल्य उपहार शिक्षित बालिका है।आज के परिवेश में छात्रायें प्रगाति के पथ मार्ग पर चलकर समाज के उत्थान में अपना योगदान करें।

श्री राधा कृष्ण इंटर कालेज कटरा के प्रधानाचार्य सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि छात्राओं को हर समय परिस्थितियों का सामना करने के लिए सजग रहना चाहिए।आपका आत्मनिर्भर हाेना अनिवार्य है।हमारे विद्यालय की छात्रायों को शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार भी दिए जाते हैं। छात्राएं लगन और परिश्रम करके शिक्षा अर्जित करती हैं हमारे शिक्षक उनकी शिक्षा में कोई कोर कसर नही छोड़ते हैं। विद्यालय की छात्राएं बोर्ड परीक्षा परिणामों में जनपद से लेकर प्रदेश तक अपना नाम रोशन करती हैं। सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ सिददीकी ने छात्रों को आत्म रक्षा के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक शैलेन्द दुबे ,गिरीश चन्द दुबे, शिवम प्रजापति,अभिताशु त्रिपाठी,जितेन्द कुमार, महेन्द दुबे मौजूद रहे।

Exit mobile version