दिबियापुर (औरैया)। गुरुवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दिबियापुर में छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग प्रचारक इटावा यशवीर, नगर सहकार्यवाह महेंद्र सिंह राजपूत, विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेंद्र त्रिपाठी ,कोषाध्यक्ष रामअवतार राजपूत, प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवम् दीपप्रजवल्लन करके किया ।
यह भी देखें : जायंट्स ग्रुप ऑफ शाइनिंग स्टार दिबियापुर के लगातार तीसरी बार अजय गुप्ता लकी बने अध्यक्ष
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुशील तिवारी ने सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर शिशु भारती, कन्या भारती एवं छात्र संसद के भैया बहिनों को यशवीर जी ने शपथ दिलाई। विभाग प्रचारक ने भैया बहिनों से कहा की अनुशासन में रहकर जीवन जीना चाहिए। छात्र संसद प्रमुख आचार्य रमाकांत ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।