संभल। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में मोमोज लेने के लिए जा रहे कक्षा नौवी के छात्र का अपहरण कर लिया, जिसे बाद में फिरौती लेकर छोड़ा। कोतवाली संभल के मोहल्ला बेगम सराय के निवासी ओमप्रकाश सैनी का बेटा हर्षित सैनी(14) कक्षा नौवी का छात्र है। हर्षित सैनी बुधवार को शाम के समय घर से मोमोज लेने के लिए गया था। रास्ते में अपहरणकर्ता ने नशीला पदार्थ सुंघाकर हर्षित सैनी का अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता बृहस्पतिवार को सुबह के समय हर्षित सैनी को चंदौसी रोड पर फतेहपुर गांव के पास छोड़ गए।
यह भी देखें : पुलिस अभिरक्षा से पहरेदार को धक्का मारकर दो अभियुक्त हुए फरार
चर्चा है कि हर्षित सैनी का अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ताओं ने बुधवार क रात्रि में ही हर्षित सैनी के परिजनों से दो लाख रुपयों की फिरौती की मांग की थी । फिरौती लेने के बाद ही अपहरणकर्ताओं ने हर्षित सैनी को छोड़ा है। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि हर्षित सैनी के पिता ओमप्रकाश सैनी ने बृहस्पतिवार को सुबह के समय पुलिस को हर्षित सैनी का अपहरण हो जाने और फिर उसके सकुशल घर आ जाने की सूचना दी है। पुलिस ओम प्रकाश सैनी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर रही है। मामले की छानबीन के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो की जांच पड़ताल की जाएगी।