Site icon Tejas khabar

ट्रक की टक्कर से छात्र की मृत्यु,साथी घायल

ट्रक की टक्कर से छात्र की मृत्यु,साथी घायल

ट्रक की टक्कर से छात्र की मृत्यु,साथी घायल

हमीरपुर । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में यमुना नदी पुल के पार शनिवार को ट्रक की टक्कर से बीएससी के छात्र की मृत्यु हो गयी,उसका साथी बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक फतेहपुर जनपद के थाना चांदपुर के गौरा गांव निवासी जगत कुटार(20) पुत्र गुलाबदीन इसी गांव के ही नीरज कुटार(19) पुत्र शिवशंकर के साथ कुरारा ब्लाक के चकोठी गांव के परिषदीय विद्यालय में कुछ दिनों से कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाने का काम कर रहे थे। दोनों युवक जहानाबाद के डिग्री कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र हैं।

यह भी देखें : 4 साल की भतीजी को घर मे अकेला पाकर किया दुष्कर्म.. हालत बिगड़ी तो खुला राज

शनिवार को इनकी बीएससी की परीक्षा थी। दोनों बाइक में सवार होकर अपने गांव को जा रहे थे, तभी यमुना नदी के पुल के पार सामने से आ रहे ट्रक ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे जगत की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। नीरज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर लाश पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Exit mobile version