- सैफई अस्पताल में इलाज के दौरान हुई छात्र की मौत
- एसपी के आदेश पर शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई
- मामला अछल्दा बेशोली गांव का
- छात्र को बेरहमी से पीटने वाले शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट
औरैया। यूपी के औरैया जिले में अछल्दा कस्बे के एक कॉलेज में पढ़ने वाले कक्षा 10 के छात्र की शिक्षक द्वारा बेरहमी से पिटाई किए जाने से गंभीर हालत में सैफई अस्पताल में भर्ती कराए गए छात्र ने उपचार के दौरान देर रात दम तोड़ दिया। छात्र की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है , वहीं साथी की मौत की सूचना पर स्कूल के छात्र भी मृतक साथी के घर पहुंचे ।एक दिन पहले ही ही पिता ने शिक्षक पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमे उन्होंने बताया था की शिक्षक ने इलाज न कराने और धमकी दी थी।
सैकड़ों लोगों की भागीदारी के साथ भारत जोड़ो यात्रा फिर शुरू
अछल्दा बैशौली निवासी राजू दोहरे ने बताया कि उसका बेटा निखित कुमार (15) आदर्श इंटर कॉलेज में पढ़ता था। बीते 7 सितंबर को जब वह स्कूल गया तो सामाजिक विज्ञान के शिक्षक अश्वनी सिंह ने टेस्ट लेने के नाम पर बेटे की पिटाई की। बेटे की हालत बिगड़ने पर उसे पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया था जहा से उसे फिर सैफई अस्पताल ले आए थे और देर रात बेटे ने इलाज के दौरान दम तोड दिया है। बताया कि शिक्षक ने कार्रवाई न करने पर इलाज के लिए रुपये देने के लिए कहा था।
जिसमें 10 हजार पहले और बाद में 30 हजार रुपये दिए, लेकिन इलाज कराने के बाद भी बेटे की हालत में सुधार नहीं हुआ था दोबारा रुपये मांगे तो शिक्षक ने धमकी दी थी। समाचार लिखे जाने तक छात्र का शव घर नही आया था परिजनो ने बताया की सैफई में पोस्टमार्टम होने के बाद घर आएगा। उधर एसपी चारु निगम ने बताया की इटावा सीएमओ से बात कर पैनल से वीडियोग्राफी छात्र का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा गया है और शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी गिरपतारी के लिए तीन टीम लगाई गई है ।