औरैया। बीते 25 अगस्त को जिला पंचायत इंटर कॉलेज मुरादगंज में हाईस्कूल में पढ़ने वाली छात्रा की साईकिल विद्यालय परिसर से लापता हो गयी थी। जिसके बाद छात्रा अविलंब प्रधानाचार्य को सूचित किया। विद्यालय प्रबंधन के द्वारा उसकी साइकिल खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन साइकिल नही मिली। तब छात्रा हताश होकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता को जानकारी दी।
यह भी देखें : घर में घुसकर की मारपीट
तब कार्यकर्ताओं ने एक सप्ताह के अंदर छात्रा को साईकिल दिलाने का आश्वासन देते हैं और कार्यकर्ता छात्रा की साइकिल को खोजने में जुट जाते हैं, जिसके परिणाम स्वरूप उस साइकिल को खोजकर मंगलवार को छात्रा को सौंप दी गयी। जिसे पाकर छात्रा का चेहरा खिल उठा। छात्रा ने खुशी जाहिर करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके पर जिला संयोजक सुदीप चौहान, तहसील संयोजक प्रभाकर सेंगर, शिक्षक अपर्णा सिंह, मीरा देवी, सर्वदेव, सोमेश, निखिल परिहार आदि लोग मौजूद रहे।