Site icon Tejas khabar

हाई स्कूल में फेल होने पर छात्र ने ट्रेन के आग कूदकर दी जान

हाई स्कूल में फेल होने पर छात्र ने ट्रेन के आग कूदकर दी जान

हाई स्कूल में फेल होने पर छात्र ने ट्रेन के आग कूदकर दी जान

हमीरपुर । उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में हार्ई स्कूल बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के मुताबिक बादा जिले के जसपुरा गांव निवासी शिवा(16) पुत्र नरेंद्र सिंह गांव के मधूसूदनदास इंटर कालेज में हार्ईस्कूल में पढ़ता था,शनिवार को हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम में फेल होने पर वह डिप्रेशन में आ गया। रिजल्ट आने के बाद वह शनिवार को शाम छह बजे घर से निकल गया।

यह भी देखें : बेटियों ने लहराया परचम; हाईस्कूल में काजल, इंटर में शिवांगी ने किया औरैया में टॉप

परिजन रात में उसकी खोजबीन करते रहे मगर उसका अता पता नही चला गांव से पैदल चलकर सुमेरपुर क्षेत्र में यमुना साउथ बैंक रेलवे स्टेशन में कल देर रात आकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। रविवार को रेलवे ट्रैक में उसकी लाश पडी होनी की सूचना रेलवे कर्मियों को दी गयी। मृतक की मां का तीन साल पहले निधन हो चुका है। पिता ही पालन पोषण करता था। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

Exit mobile version