औरैया: जिले के बेला थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान के खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया, उसे देखने वालों की भीड़ लग गयी।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सुबह थाना क्षेत्र के अंर्तगत बेला औरैया मार्ग पर नौसारा के निकट अपने खेतों पर काम करने पहुंचे किसान नाथूराम ने पास ही स्थित ग्राम प्रधान शांती देवी के खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा देख गांव वालों को जानकारी दी तो हड़कंप मच गया। देखते ही देखते वहां पर भीड़ लग गयी। नाथूराम ने इसकी सूचना चौकीदार के माध्यम से पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
बेला पुलिस ने बताया कि खेत में शव पांच दिनों से पड़ा बताया जा रहा है, साथ ही मृतक के विक्षिप्त होने की भी बात कही जा रही है जो खाकी रंग की शर्ट व काला पैंट पहने हुए है। शव को मोर्चरी भिजवाया जा रहा है। पहचान होने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा तभी मौत का वास्तविक कारण पता चल सकेगा।
औरैया में खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप
598
previous post