डीएम-एसपी अवैध खनन पर लगाएं रोक
औरैया। जनपद में कानून व्यवस्था को लेकर मंडलायुक्त मंडलायुक्त डॉ राजशेखर की अध्यक्षता में बैठक हुई। कमिश्नर ने पुलिस विभाग को कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने एवं अपराध के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि जनपद में अपराधी किस्म के लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए, यदि किसी व्यक्ति को जिला बदर किया गया है तो समय-समय पर निरीक्षण कर जांच की जाए यदि जांच में वह जनपद पाया जाए तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
यह भी देखें : फर्रुखाबाद में आलू व्यवसाई ने खुद को गोली से उड़ाया
जनपद में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की जाए। अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। कहीं भी अवैध शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिये कि भुमाफियाओं के खिलाफ मजबूत और अनुकरणीय कार्रवाई सुनिश्चहित की जाय। डीएम और एसपी व्यक्तिगत रूप से अवैध खनन और अवैध शराब के मामले, एफआईआर की निगरानी और कोर्ट में फालोअप करें। प्रभारी अधिकारी शस्त्र और पुलिस यह सुनिश्चित करे कि प्रत्येक थाने में शस्त्र रजिस्टर सभी प्रकार से अपडेट किया जाए और अगले एक सप्ताह में उसी का फील्ड सत्यापन भी किया जाए। मंडलायुक्त ने उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए की संयुक्त रूप से शस्त्र लाइसेंस की दुकानों का निरीक्षण करें।
यह भी देखें : डीबीए चुनाव के लिए आखिरी दिन 30 वकीलों ने कराया नामांकन