Tejas khabar

अपना दल एस को जिले में मजबूत करे _ डा सुरभि

जागरूकता पोषण रैली निकाल कर कुपोषण मिटाने का दिया संदेश

औरैया । अपना दल एस के महिला मंच की जिला उपाध्यक्ष एवं नगर पंचायत विधूना की सभासद आरती पोरवाल के आवास पर पहुँच कर कायमगंज विधानसभा की अपना दल एस की विधायिका डाक्टर सुरभि ने जिले के पार्टी पदाधिकारियों के साथ निर्वाचित सभासद को सम्मानित किया। वही विधायिका ने पार्टी पदाधिकारियों को सम्बोधित कर जनपद में दल की ताकत बढाने का आवाहन किया।

यह भी देखें : जागरूकता पोषण रैली निकाल कर कुपोषण मिटाने का दिया संदेश

विधूना पहुचने पर पार्टी की महिला मंच की महासचिव दौलती, जिलाध्यक्ष रविपाल ,उपाध्यक्ष रमादेवी, जिला महासचिव दीपक राठौर ,उपाध्यक्ष लल्ला पोरवाल सहित दो दर्जन पदाधिकारियों ने विधायिका का जोरदार स्वागत किया। इससे पूर्व उन्होंने पार्टी संस्थापक सोने लाल पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। वही निर्वाचित सभासद आरती पोरवाल ने विधायिका को प्रतीक चिह्न भैट कर सम्मान किया।

Exit mobile version