- 10 मिनट तक ट्रैक पर खड़ी रही ट्रेन
- कंचौसी रेलवे स्टेशन के निकट की घटना, चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन
औरैया। शुक्रवार को यूपी के औरैया जिले में शताब्दी एक्सप्रेस से आवारा जानवर टकरा गया। चालक को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकना पड़ा,अचानक ब्रेक के झटके से यात्री हादसे की आशंका से सिहर उठे। इसके कारण 10 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। दिल्ली-हावड़ा रूट पर कंचौसी रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से आवारा पशु टकरा गया। टक्कर के चलते इंजन में स्पार्किंग होने लगी। इसके कारण ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लेकर रोकना पड़ा। दिल्ली से लखनऊ का रही शताब्दी एक्सप्रेस शुक्रवार सुबह 11 बजे कंचौसी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। स्टेशन से आगे बढ़ते ही ट्रेन के इंजन से एक आवारा पशु टकरा गया।
यह भी देखें: ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का एरवाकटरा में किया गया आयोजन
टक्कर तेज होने के कारण इंजन में अंदर स्पार्किंग हुई और चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। वॉकी-टॉकी से स्टेशन मास्टर को सूचना दी। घटना के तुरंत बाद रेलवे कर्मी मौके पर पहुंच गए। रेलवे कर्मियों ने इंजन में फंसे मवेशी के मांस के लोथड़ों को हटाया। इंजन चेक कर जब सब सही पाया गया तो फिर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना हुई। इस दौरान ट्रेन लगभग दस मिनट तक खड़ी रही। डीएफसी ट्रैक पर कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी से पश्चिमी केबिन के पास एक मवेशी टकरा गया, जिससे मालगाड़ी 15 मिनट तक खड़ी रही । मवेशी टकराने की घटना की वजह से रेलवे क्रासिंग आधे घंटे तक बंद रहा। इससे रोड के दोनों तरफ जाम लग गया। जाम लगने से वाहन सवार तेज धूप में परेशान रहे। स्टेशन मास्टर अखिलेश कुमार ने बताया अचानक मवेशी ट्रैक पर आ जाने से ट्रेन खड़ी रही।