Home देश बजट के सकारात्मक रहने से झूमा शेयर बाजार

बजट के सकारात्मक रहने से झूमा शेयर बाजार

by
बजट के सकारात्मक रहने से झूमा शेयर बाजार
बजट के सकारात्मक रहने से झूमा शेयर बाजार

मुंबई | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के वर्श 2022-23 के आम बजट को लोकसभा में पेश करते की शेयर बाजार में जबदरस्त तेजी दिखी और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 830 अंक और निफ्टी 230 अंक उछल गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लिवाली के बल पर 58929.52 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान यह 658 अंकों की बढ़त के साथ 58672.86 अंक पर खुला।

यह भी देखें : खुशहाल और विकसित यूपी केवल भाजपा के बूते की बात – नड्डा

शुरूआती कारोबार में यह 58493.63 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अभी यह 786.98 अंकाें की बढ़त लेकर 58801 अंक पर कारोबार कर रहा है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी लिवाली के बल पर 17529.45 अंक पर खुला। इस दौरान यह 17596.10 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। बिकवाली के कारण यह 17468 अंक तक उतरा और अभी यह 223 अंकों की बढ़त के साथ 17562अंक पर कारोबार कर रहा है।

You may also like

Leave a Comment