Tejas khabar

औरैया में महिला स्वास्थ्य कर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप

Four more corona patients were found in the district
PHOTO BY – TEJAS KHABAR

औरैया। यहां के जिला अस्पताल चिचौली में कार्यरत वार्ड आया के मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया है और स्वास्थ्य कर्मी भयभीत हैं। इससे पूर्व भी 3 जून को लांड्री असिस्टेंट के पद पर कार्यरत एक कर्मी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कस्बा दिबियापुर के मोहल्ला निषाद नगर की रहने वाली 25 वर्षीय महिला जो जिला अस्पताल चिचौली में वार्ड आया के पद पर कार्यरत थी तथा ओपीडी में आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग कार्य में सहयोग करती थी। जिसका 06 जून को सैंपल लिया गया था आज (09 जून) को परिणाम प्राप्त हुआ जिसमें यह कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है। इसका मायका कुनैठा भरथना में हैं यह 15 दिन पूर्व वहां गयी थी तथा वहीं से ड्यूटी पर आती थी। जिसके कैरोना पॉजिटिव आने के बाद दिबियापुर स्थित कोविड हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।

यह भी देखें : 25 विद्यालयों में एक साथ पढ़ाकर सरकार को 1 करोड़ से अधिक का चूना लगाने वाली “अनामिका शुक्ला” आई सामने…

उक्त महिला स्वास्थ्य कर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों में भय व हड़कंप मचा हुआ है। जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 54 हो गयी‌ है। जिसमें 29 स्वस्थ्य होकर घर जा‌ चुके हैं, दो की मौत हो गई है और 23 का उपचार चल रहा है।

यह भी देखें : खुशखबरी! सैफई विश्वविद्यालय से विश्व को मिली कोरोना के उपचार की दिशा

बताते चलें कि इससे पूर्व जिला अस्पताल चिचौली में लांड्री असिस्टेंट के पद पर काम करने वाला मैनपुरी निवासी युवक भी कोरोना पॉजिटिव निकला था। जिस दौरान उसके द्वारा साफ किए गए कपड़ों को स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रयोग किया और वह लगातार चिकित्सकों और अन्य कर्मियों ने संपर्क में भी रहा। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि उक्त लांड्री असिस्टेंट को 26 मई को जुखाम होने पर फीवर की दवा दी गई थी। इस बीच वह अपने घर मैनपुरी चला गया था और वापस आकर फिर काम पर लौट आया था। आराम न मिलने पर 01 जून को कोरोना जांच करायी, 03 जून को रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, इस बीच अस्पताल के सभी कर्मियों व चिकित्सकों के बीच उसका उठना बैठना रहा था।

यह भी देखें : अजीतमल क्षेत्र में एक किशोरी और मिली कोरोना पाॅजीटिव

Exit mobile version