तेजस ख़बर

दुबई में लगेगी महाराणा प्रताप, पद्मिनी एवं गंगा सिंह की प्रतिमाएं

दुबई में लगेगी महाराणा प्रताप, पद्मिनी एवं गंगा सिंह की प्रतिमाएं
दुबई में लगेगी महाराणा प्रताप, पद्मिनी एवं गंगा सिंह की प्रतिमाएं

बीकानेर। राजस्थान के वीर शिरोमणि एवं हल्दीघाटी युद्ध के विजेता महाराणा प्रताप, राजसी वैभव, बलिदान, स्वाभिमान एवं रुप सौंदर्य की मूरत पूर्व महारानी पद्मिनी एवं गंगनहर का निर्माण कर राजस्थान के भागीरथ कहलाने वाले पूर्व महाराजा गंगा सिंह की प्रतिमा दुबई में लगाई जाएगी।

यह भी देखें : आज के ही दिन स्वामी दयानंद सरस्वती ने की थी आर्य समाज की स्थापना, घनश्याम दास बिड़ला का हुआ था जन्म

पूर्व राजपरिवार से जुड़ी विधायक सिद्धीकुमारी के निजी सचिव सुधीर व्यास ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि ये प्रतिमाएं दुबई के शारजहां में समुद्र के किनारे चोखी ढाणी रिसोर्ट में स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जयपुर स्थित भारती शिल्पकला स्टूडियो में मूर्तिकार महावीर भारती एवं निर्मला कुल्हरी द्वारा ये प्रतिमाएं तैयार की गई हैं।

यह भी देखें : आज के दिन ही मंगल पांडे को दी गई थी फांसी,सेंट्रल असेंबली हॉल में फेंका गया था बम,भारत-पाक के बीच हुआ था समझौता

चोखी ढाणी के निदेशक मेहुल वसनानी के अनुसार इन विभूतियों की प्रतिमाएं शीघ्र ही दुबई में स्थापित होगी। उन्होंने बताया कि इन प्रतिमाओं के साथ उनके जीवन से जुुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी शिलापट्ट पर उकेरी भी जाएगी। इनके स्थापित होने से दुबई एक्सपो में आने वाले पर्यटकों को भारत के गौरवशाली इतिहास के महत्वपूर्ण अंग रहे इन विभूतियों की अद्वितीय प्रतिमाओं के अवलोकन का अवसर मिलेगा।

Exit mobile version