यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बयानयूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बयान

मैनपुरी

यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बयान

By Tejas Khabar

January 14, 2024

अयोध्या में कार्यक्रम को लेकर बोले पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह

मैनपुरी | मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश के सभी 75 जिलो में हम लोगो ने दिसंबर माह में ही, सभी कलक्टरों, कलक्टर का मतलब अध्यक्ष जिला पर्यटन संस्कृति परिषद जो हमारे बिभाग की है, इसको चीफ सेक्रेटरी के द्वारा शासनादेश जारी करके ये निर्देशित कर दिया गया है कि वो मंदिर धार्मिक स्थान पर, भजन कीर्तन रामायण का पाठ हनुमान चालीसा का पाठ बिभिन्न धार्मिक कार्य कराए जाने को चिन्हित कर लें, प्रदेश भर के जो हमारे रजिस्टर्ड कलाकार है, जो राम की थीम पर गाने बाले बजाने बाले, रामलीला देने बाले वो सब कलाकारो को इन्वॉल्व करते हुए, भव्य दिव्य अलौकिक कार्यक्रम 14 जनवरी से 22 जनवरी तक लगातार किया जाना है। मैनपुरी में 111 मंदिरो को चिन्हित किया गया है।

यह भी देखें : बाबर की मजार पर मत्था टेकने वालों का कलेजा फट रहा है: स्मृति ईरानी

मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि अयोध्या की धरती की बात करें तो ये कार्यक्रम 15 तारीख से लेकर के 24 मार्च तक लगातार किये जाने हैं, इसके लिए हम लोगों ने शासनादेश भी अपने पत्र के साथ भेजा है, खास बात ये है कि शासनादेश के साथ हमने अपना पत्र लगाकर के सारे एमपी व सारे एमएलए मेयर जिला पंचायत अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख नगर पालिका अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष सबको पत्र लिखकर के इस कार्यक्रम में अपना सक्रिय योगदान देकर के भव्यता दिव्यता के साथ मानने के लिए, व्यवस्था करने में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है।