मैनपुरी | वन नेशन वन इलेक्सन, विपक्ष के विरोध करने पर जयवीर सिंह ने कहा कि विपक्ष के पास विरोध के अलावा कोई विषय नहीं रहा, जनहित राष्ट्रहित की कोई बात है नहीं, मै समझता हूॅ कोई भी नागरिक बुद्वि विवेक रखता होगा, चाहे वो राजनैतिक व्यक्ति हो या गैर राजनैतिक व्यक्ति हो, सबको मालूम है कि हिन्दुस्तान के लोकतंत्र में संविधानिक व्यवस्थाओं के तहत हर समय कोई न कोई चुनाव 12 महीने होता रहता है। जब वन नेशन वन इलेक्सन की बात हो जायेगी तो निश्चित रूप से ये देश के लिए अर्थ व्यवस्था के लिए बहुत मजबूती करने का काम करेगा, बचत होगी पैसे की, बचत के साथ-साथ पांच साल निश्चिंतता के साथ हर निकाय को स्वतंत्र रूप से कार्य करने का मौका मिलेगा। डबलपमेंट के कार्य लिये, प्रशासन की व्यवस्थाओं के लिए इससे अच्छा निर्णय कोई हो ही नहीं सकता। यदि एक देश एक चुनाव की परिकल्पना रखी गयी है आदरणीय मोदी जी के द्वारा उससे निश्चित रूप से राष्ट्रहित में, देश हित में, वित्तीय हितों में और सामाजिक राजनैतिक हितों में, मैं समझता हूॅ कि इससे बेहतर निर्णय कोई हो ही नहीं सकता।
यह भी देखें : टैंकर से दबकर कर युवक की मौके पर हुई मौत
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान जिससें उन्होंने कहा कि पहले वन नेशन वन इलेक्सन यूपी में ही करा लें, पर
जयवीर सिंह ने कहा कि अखिलेश तो बिना मतलब की वो ही बात करते है, वे सिर पैर की बच्चों जैसी, मै समझता हूँ कि अखिलेश जी को मैच्युरिटी है ही नहीं, उसमें एक मानक लागू होगा कि जब ये कानून लागू होगा, उस समय तक जो विधान सभाएं है, इतने साल तक का कार्यकाल पूरा कर चुकीं है वो हो जायेगा, जो नहीं कर चुकी है, उनका अगले चुनाव तक के लिए बढ़ा दिया जायेगा। इसका मतलब कुछ विधानसभाओं का कार्यकाल पांच साल से ज्यादा का मिलेगा, कुछ विधानसभाओं का पांच साल से कम के कार्यकाल में पार्लियामेंट के साथ कराना पड़ेगा।
यह भी देखें : योगी देंगे गोरखपुर को 628.59 करोड़ रुपये की सौगात
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क द्वारा वन नेशन वन इलेक्सन को संविधान के खिलाफ बताने पर जयवीर सिंह ने कहा कि आज तक कोई राष्ट्रहित का निर्णय जो भाजपा के नौ साल के कार्यकाल में लिया गया हो, शफीकुर्रहमान जी ने उल्टी बात रखी है, बताओ कोई विषय बता सकते है, उनका काम ही वे सिर पैर की बात करना है, नफरत फैलाना है, साम्प्रदायिकता फैलाना है, राष्ट्रहित की बात का विरोध करने के अलावा शफीकुर्रहमान जी का कभी पॉजिटिव सकारात्मक कभी आया है कुछ।
यह भी देखें : पिता की अभद्रता से तंग आकर आवेश में पुत्र ने पिता को ईंट मारकर किया था घायल
डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य के, इंडिया गठबन्धन के पिकनिक मनाने के बयान पर जयवीर सिंह ने कहा कि, क्या गलत कह रहा वो, पिकनिक तो हो ही रही है, तीसरी बैठक है उनकी, न आज तक लोगो जारी हुआ, न सीटों का बंटबारा हुआ, तमाम महत्वपूर्ण निर्णय थे वो कहां आजतक हो पाये, बिना दूल्हा के बारात नहीं होती। बिना दूल्हे की बारात घूम रही है, जिसके दूल्हे का अतापता नहीं, भांवरे किससे पड़ेगी|