Site icon Tejas khabar

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का बयान

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का बयान

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का बयान

फर्रुखाबाद |  गर्मी तो बिपक्षा ठंडा पद गया है सपा की साइकल पंचर होती तो ठीक लेकिन सपा की साइकल खंड खंड हो गयी है मोदी सरकार तीसरी बार तो देश 100 साल आगे बढ़ेगा ज्यादा बोट डालना कार्यकर्ताओ की जिम्मेबारी सपा बसपा कॉग्रेस मोदी पर आरोप लगाते है कि हिन्दू तुस्टीकरण का आरोप लगाते है मुश्लिम तुस्टीकरण की घटिया राजनीती करने बालो राहुल और अखिलेश की जोड़ी 2017 साथ आयी थी लेकिन उस समय 325 सीट लाकर प्रदेश में पार्टियों को खत्म किया देश तत्कालीन प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह मुसलमानो को देश की सम्पति पर पहला हक़ बताया था लेकिन आज देश के पीएम कहा कि देश के संसाधनों पर पहला हक़ गरीबो किसानो नौजबानो महिलाओ अधिबासियो दलितों का है देश को बर्बाद करने का काम कॉग्रेस ने किया है प्रदफेश को बर्बाद करने का काम सपा ने किया है लेकिन आज मोदी सभी का बिकास कर रहे है बिरोधियो की औकात नहीं हो मोदी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनने से रोक नहीं पाएंगे अभी तक जो देखा वो झांकी है अभी पिक्चर बाकी है |

यह भी देखें : सपा सभी भगवान पर विश्वास रखती और सभी भगवान हमारे ह्रदय में रहते-शिवपाल सिंह यादव

4 जून को 400 पार 4 बजे शाम को देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है फर्रुखाबाद इतिहास की धरती है 60 साल जिन्होंने देश पर राज किया बह कह रहे की जाति जनगणना करा कर समाज का एक्सरे करायेगे देश के पीएम ने देश की एमआरआई करा कर देश के बिकास की तैयारी कर रख है 40 सांसद राहुल जीता पाएंगे कि नहीं यह गारंटी नहीं कन्नोज से अखिलेश जब सर्बे कराया तो अपने परिबार के सदस्य को लड़ा दिया है पूरा परिबार चुनाव लड़ा दिया सपा का नारा खाली प्लाट हमारा जिस गाडी में सपा का झंडा उसमे बैठा सपा का गुंडा जैसे नारे लगते थे जिन्होंने राम भक्तो पर गोली चलाई बह निम्रत्रण पर भी नहीं गए लेकिन फातिहा पड़ने माफिया की कब्र पर पहुंच गए जो राम का अस्तित्व नहीं मानते थे बह भी राम लला के दर्शन करने नहीं गए देश में 370 बहुमत होने के चलते के ही मोदी सरकार हटा पाया |

यह भी देखें : जाइंट्स ऑफ राइजिंग क्वीन की अध्यक्ष समेत पदाधिकारियों ने महावीर जंयती में किया प्रतिभाग

ऐसे ही राम लला का मंदिर का निर्माण हुआ देश के गरीबो की थाली में भोजन पहुंचाने का काम किया चांदी का चम्मच लेकर जो पैदा हुए वो गरीबो को क्या जानेगे पहले की सरकारे पीएम मोदी ने देश का एमआरआई करा लिया है देश की सभी समस्याओ को पीएम मोदी जानते है और जल्द ही उनको भी निस्तारित किया जाएगा देश में एक चुनाव कराने के लिए संसद भबन में इस बार 400 पार चाहिए सबके लिए एक कानून लाने के लिए 400 पार चाहिए कॉग्रेस पार्टी ने पकिस्तान के कब्जे में एक हिस्सा जो सौपा गया था देश के गृह मंत्री ने संसद में कहा था कश्मीर के कब्जे बाला काश्मीर के उस हिस्से को लेने के लिए 400 पार की जरूरत है आतंकबादी हमलो पर मोदी सरकार आने के बाद बंद हो गए पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक करके देश की सरकार ने दिखाया आज देश 11 वी अर्थ्ब्यबस्था से 5 बी अर्थब्याबस्था बनाने का काम किया माफियाओ पर कार्यबाही करने पर सपा बौखला जाती है सपा सरकार में अपराधियों माफियाओ गुंडों को सर्टिफिकेट देने का काम सपा सरकार ने किया है आज बिजली जाती नहीं है सपा बसपा कॉग्रेस सरकार में बिजली आती नहीं है लेकिन मोदी सरकार जाती नहीं है सभी भ्रस्टाचारी आज देश में हो रही कार्यबाही के चलते सभी बहुत नाराज है मोदी सरकार में अब सभी की तिजोरियों को खोला जा रहा है 2047 तक देश प्रदेश सरकार है और रहेगी विकसित भारत बनाये बिना बीजेपी कहीं से नहीं बैठेगी

Exit mobile version