प्रतियोगिता का अवलोकन करते अधिकारी
दिबियापुर । स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देश इस वर्ष आजादी काअमृत महोत्सव मना रहा है। जिसके अंतर्गत देश भर में विभिन्न प्रतियोगिताओं/कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष दिसम्बर माह को ऊर्जा संरक्षण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को एनटीपीसी औरैया के केंद्रीय विद्यालय में स्कूली बच्चों के लिए राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण अभियान के अंतर विभिन्न विषयों पर चित्रकला
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह भी देखें : महाविद्यालय में हुआ अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
जिसमें जनपद औरैया के कक्षा 5वीं से लेकर 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया तथा चित्र कला के माध्यम से बिजली बचाने का संदेश भी दिया। इस प्रतियोगिता में कुल 45 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक
पेंटिंग बनाकर बेहतरीन चित्रकला का प्रदर्शन किया।