- पीड़ितों ने सीएम को भेजा शिकायती पत्र
दिबियापुर (एसएनबी) (। स्थानीय बेला मार्ग पर नगर पंचायत द्वारा बनवाये जा रहे नाला निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।लोगों का आरोप है कि निमार्ण करा रहे ठेकेदार नाला खुदाई में दोहरे मानक अपनाकर लोगों का जानबूझकर नुकसान करने को आमादा है। इस सम्बन्ध में स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर एक ही मानक में नाला खुदवाने की माँग की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि राठौर पुलिया के पहले नाला बीच सड़क से 45 फुट की दूरी पर खोदा गया था जबकि पुलिया के आगे उत्तरी ओर पचास फुट पर खुदाई के लिये नापजोख की गयी है
यह भी देखें: केंद्र व प्रदेश सरकार किसान हित में कार्य -रमाकान्त शर्मा
जिससे इस मोहल्ले में करीब आधा सैकड़ा लोगों के सीवर टैंक आ रहे हैं जिससे काफी नुकसान के साथ परेशानी आयेगी।पीडितों ने मुख्यमंत्री समेत सम्बधित आलाधिकारियों को पत्र भेजकर न्याय दिलवाने की गुहार लगायी है।इस सम्बंध में नगर पंचायत अध्यक्ष अरविन्द पोरवाल ने बताया कि पीडब्लूडी विभाग द्वारा सीमांकन किया गया है जिसके तहत नाला निर्माण कराया जा रहा है।उधर अधिशाषी अधिकारी विजय सक्सेना ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की एनओसी के अर्न्तगत नाला बन रहा है फिर भी किसी का टैंक नाले की जद में आता है तो नुकसान बचाने को एक- दो फुट आगे पीछे करने का प्रयास रहेगा।