Site icon Tejas khabar

शराब कैंटीन पर गुंडागर्दी करने वाले तीन सिपाहियों को एसएसपी ने किया सस्पेंड

शराब कैंटीन पर गुंडागर्दी करने वाले तीन सिपाहियों को एसएसपी ने किया सस्पेंड

शराब कैंटीन पर गुंडागर्दी करने वाले तीन सिपाहियों को एसएसपी ने किया सस्पेंड

बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली में सुभाषनगर चुंगी पर शराब कैंटीन संचालक को पीटने वाले तीन सिपाहियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने शनिवार को सस्पेंड कर दिया। तीनों सिपाहियों के खिलाफ सुभाषनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने शनिवार को तीनों को सस्पेंड कर दिया है। तीनों की तैनाती पुलिस लाइन में कर दी गयी है।

यह भी देखें : गले में तख्ती डालकर अपराधी मांगते हैं जान की भीख : योगी

इंस्पेक्टर सुभाषनगर सतीश कुमार राय ने बताया कि तीन सिपाहियों द्वारा की गई पिटाई से कैंटीन संचालक घायल हो गया था। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी होगी। सुभाषनगर थाना क्षेत्र गणेशनगर निवासी अमित सक्सेना ने बताया कि वह सुभाषनगर चुंगी पर देशी शराब की दुकान परिसर में कैंटीन चलाता है।

यह भी देखें : रामनवमी मेला में अयोध्या में रहेगी चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था

गुरुवार 28 मार्च रात नौ बजे वह कैंटीन पर बैठा था। इस दौरान पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रामू सिंह, महेन्द्र सिंह और तनू अपने एक अज्ञात साथी के साथ आये और रुपये मांगने लगे। रुपए न देने पर वह लड़ाई पर उतारू हो गए और चले गए। पांच मिनट बाद फिर लौटे और चाकू व बैल्ट और डंडे से हमला कर दिया और कैंटीन में सारा सामान फेंक दिया दिया ।

Exit mobile version