इटावा शासन के आदेशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा अवैध शराब के निर्माण/बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अधीक्षक थाना कोतवाली एवं थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्रातर्गत आने वाले देशी/अंग्रेजी शराब के ठेकों पर पहुंचकर शराब के ठेकों के लाइसेंस ,स्टॉक रजिस्टर ,शराब की बोतलों पर लगे बार कोड को स्कैन किया गया तथा शराब के ठेका परिसर में व कैंटीन की चेकिंग कर शराब के सैंपल लिए गए चेकिंग के दौरान सभी विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि निर्धारित मात्रा से अधिक शराब न बेची जाए किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार इस अभियान में समस्त क्षेत्राधिकारियों,थाना प्रभारियों एवं आबकारी विभाग की टीम के साथ संयुक्त रुप से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रातंर्गत आने-वाले शराब के ठेकों पर चेकिंग की जा रही है।
अवैध शराब बिक्री एवं निर्माण के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान एसएसपी
336