Tejas khabar

विठौली में भोजनालय व सहशों में एस ओ कार्यालय का एस एस पी ने किया उद्घाटन

विठौली में भोजनालय व सहशों में एस ओ कार्यालय का एस एस पी ने किया उद्घाटन
विठौली में भोजनालय व सहशों में एस ओ कार्यालय का एस एस पी ने किया उद्घाटन

इटावा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस सुधार की दिशा में कार्य करते हुए थाना बिठौली पर भोजनालय भवन का जीर्णोद्धार एवं थाना सहसों पर थानाध्यक्ष कार्यालय के जीर्णोद्धार का उद्घाटन किया गया इसके उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना बिठौली एवं थाना सहसों का निरीक्षण करते हुए थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, हवालात, भोजनालय, आवासीय बैरक एवं थाना परिसर का निरीक्षण कर संबंधित को अभिलेखों के सुव्यवस्थित रखरखाव तथा आवश्यक साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया ।

यह भी देखें : आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर महाराज जी ससंघ का हुआ भव्य स्वागत भव्य तरीके से सजाया गया था पूरा नगर

तथा थानों पर उपस्थित पुलिसकर्मियों एवं चौकीदारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं एवं असुविधाओं के बारे में जानकारी कर उनके निस्तारण हेतु आश्वस्त किया गया साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना सहसों पर सर्किल चकरनगर का अर्दली रूम किया गया जिसमें सर्किल चकरनगर के समस्त थानों पर नियुक्त थानाध्यक्षों एवं उपनिरीक्षकों के साथ पंजीकृत अभियोगों की विवेचना की स्थिति के बारे में जानकारी की गई एवं लंबित विवेचनाओं को त्वरित निस्तारित करते हुए अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा एवं क्षेत्राधिकारी भरथना तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

यह भी देखें : चार साल की बच्ची के साथ दुराचार करने वाला गिरफ्तार

Exit mobile version