इटावा | थाना सिविल लाइन में तैनात एसएसआई मोहम्मद कामिल ने आज राम नवमी के अवसर पर कन्या भोज का आयोजन किया, इसके साथ ही एसएसआई मोहम्मद कामिल ने कन्याओं को तिलक लगाया और उन्हें देवी का रूप मानते हुए उनके चरण भी स्पर्श किए। मोहम्मद कामिल ने इससे पूर्व भी जहां जहां पोस्टिंग रही वहां भी इस तरह का आयोजन करते आ रहे हैं।
यह भी देखें : मोदी,योगी, देवी,देवताओं पर अमर्यादित पोस्ट पड़ी महंगी
और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए भी एक मिसाल है इसमें कन्याओ एवं महिलाओं में पुलिस के प्रति भी एक सम्मानजनक छवि प्रकट होती है। मोहम्मद कामिल ने हिंदू धर्म के इस त्योहार के इस पावन पर्व में अपनी पूरी निष्ठा और आस्था दिखाकर यह साबित कर दिया की हमारा धर्म कोई भी हो लेकिन हमें सबसे पहले मानवतावादी होना चाहिए।
यह भी देखें : यहॉ संकट मोचक की भूमिका में पूजा जाता है रावण
क्योंकि मानवतावाद से बड़ा कोई भी धर्म नही है। भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है। यहां किसी भी धर्म के व्यक्ति को पूरी आजादी से जीने का अधिकार है। और हम पूरे देश को यह संदेश देना चाहते हैं, कि जब बात मानवता की हो तो सारे धर्मों को भुलाकर सिर्फ मानवता पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। किसी भी हाल में हम सबको मिलजुलकर रहना चाहिए।
कन्याभोज के दौरान एसएसआई मोहम्मद कामिल के साथ सिविल लाइन एस ओ अजय नारायण सिंह एवं अन्य लोग भी मौजूद रहे।