औरैया। बेसिक शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली भाग्यनगर ब्लॉक की कंपोजिट विद्यालय नगला जय सिंह में सहायक अध्यापक अलका यादव को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। प्रमुख सचिव बेसिक दीपक कुमार ने प्रदेश के सभी 75 जिलों से एक-एक शिक्षकों के चयन की सूची जारी की है। जिसमें जनपद औरैया से सहायक अध्यापक अलका यादव का चयन इस बहुप्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए हुआ है। शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापिका अलका यादव नवाचार करते हुये पाठ्य सहगामी गतिविधियों एवं सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में पिछले काफी वर्षों से सतत सराहनीय कार्य करती आ रहीं हैं।
यह भी देखें : एसपी ने दिखाई मानवीय संवेदना,घायलों को पहुंचाया अस्पताल
वहीं एसआरजी रहते हुए भी उनके द्वारा जनपद के परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए काफी प्रयास किया जाता रहा है। जानकारी हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी इनके स्कूल का निरीक्षण कर सराहना की गई थी। अलका यादव ने इसका श्रेय अपने परिवारीजन, जनपद भर के अध्यापकों व विभागीय अधिकारियों को दिया। उनकी इस सफलता पर दिन भर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।