SP's performance in Etawah against petroleum price hike; Congressmen perform in Bharthana

इटावा

पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि के खिलाफ सपा का इटावा में, कांग्रेसियों का भरथना में प्रदर्शन

By

June 25, 2020

एसडीएम सदर को ज्ञापन देते सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव

इटावा: पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्य वृद्धि और स्थानी समस्याओं को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जिले में गुरुवार को समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इटावा शहर में प्रदर्शन करते हुए मूल्य वृद्धि के खिलाफ ज्ञापन दिया वहीं अंग्रेज कार्यकर्ताओं ने भरथना तहसील मुख्यालय पर उपवास रखते हुए एक दिन का धरना दिया।

इटावा शहर में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने डीएम दफ्तर पर विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कचहरी परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया ।समाजवादियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते समय सरकार विरोधी नारे लगाये,विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे एसडीएम सदर सिद्धार्थ ने उनका ज्ञापन लेकर विरोध प्रदर्शन समाप्त कराया।

यह भी देखें…डीएम की अपील पर स्कूल प्रबंधक ने फीस माफी कर अभिभावको को दी राहत

भरथना में उपवास पर बैठे कांग्रेसी

उधर दूसरी ओर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर गुरुवार को कांग्रेस कमेटी भरथना के तत्वावधान में एक दिवसीय उपवास रखकर प्रदेश में हुए 69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाला सहित पैट्रोल-डीजल के दामों में हुई बेतहाशा बृद्धि के विरोध में भरथना कस्बे के वालूगंज स्थित शहीद चंद्रशेखर पार्क में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुखराम सिंधी ने कहा कि प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार आकंठ में डूब गई है,भ्रष्टाचार चरम पर है। दूसरी ओर केंद्र सरकार ने डीजल पैट्रोल के दामों मे बेतहाशा बृद्धि करके कोरोना के कारण इस बेरोजगारी के माहौल में लोगों की जेब काटने का काम किया है।

यह भी देखें…खेत में युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप

कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि सरकार के विरोध में कांग्रेस पार्टी का आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। जनहित में कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर संसद तक जनता की आवाज बनेगी और केंद्र तथा राज्य की जनविरोधी सरकार को उखाड़ने का काम करेगें। एक दिन के उपवास के दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव ,प्रदेश महामंत्री अनिल यादव,वरिष्ठ कांग्रेसी पीसीसी सदस्य सुखराम सिंधी,भरथना नगर अध्यक्ष श्रीचंद गोस्वामी,ब्लॉक अध्यक्ष यशपाल सिंह यादव,रॉकी यादव आदि कांग्रेसी नेता पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी देखें…इटावा में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत, 11नए मरीज मिले