Home » तहसील मुख्यालयों पर सपा का प्रदर्शन 15 जुलाई को

तहसील मुख्यालयों पर सपा का प्रदर्शन 15 जुलाई को

by
तहसील मुख्यालयों पर सपा का प्रदर्शन 15 जुलाई को
तहसील मुख्यालयों पर सपा का प्रदर्शन 15 जुलाई को

लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) ने ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में भाजपा सरकार पर धांधली का आरोप लगाते हुये 15 जुलाई को राज्य के सभी तहसील मुख्यालयों में प्रदर्शन करने और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने का ऐलान किया है।
पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने सोमवार को कहा कि भाजपा सरकार द्वारा की गई धांधली से लोकतंत्र की हत्या के विरोध में और जनसमस्याओं को लेकर प्रदेश के सभी तहसील मुख्यालयों पर समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा।

यह भी देखें : मायावती ने लखनऊ में आतंकियों पर कार्रवाई को सही बताया, कहा नही होनी चाहिये राजनीति

ज्ञापन में बढ़ती मंहगाई, नौजवानों की बेरोजगारी, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले और हत्याओं पर रोक तथा भाजपा सरकार द्वारा कराए जा रहे संगठित अपराध को अविलम्ब बंद करने के अलावा किसानों को लाभकारी मूल्य देने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारन्टी, गन्ना किसानों का 15 हजार करोड़ रूपए का बकाया भुगतान करने, किसान विरोधी कृषि कानूनों की तत्काल वापसी, डीजल-पेट्रोल-रसोई गैस, बीज, कीटनाशक दवाओं की मंहगाई पर रोक तथा ध्वस्त कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने की भी मांग की जाएगी।

यह भी देखें : मुख्यमंत्री के आदेश के बाद फीस भरने के लिए एम कॉम की छात्रा के खाते में आए पैसे

समाजवादी पार्टी के ज्ञापन में महिलाओं के साथ अपराधों पर रोक लगे, कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमें दर्ज करना तत्काल बंद हो। बढ़ते भ्रष्टाचार पर रोक, कोरोना काल में सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराने, मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में हुई धांधली और हिंसा की जांच हो तथा दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो, दलित वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग पर हो रहे अत्याचार बन्द हो, पिछड़े वर्ग को अनुमन्य 27 प्रतिशत आरक्षण में कटौती बंद करने की मांग भी होगी। इसके अतिरिक्त स्थानीय समस्याओं पर भी ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा।

यह भी देखें : पालीटेक्निक के कोर्स माैजूदा जरूरत के अनुसार हो डिजाइन: योगी

उन्होने कहा कि सपा कार्यकर्ता व क्षेत्र पंचायत के सदस्य, जिला पंचायत, ग्राम पंचायत के अध्यक्ष/सदस्य इस प्रदर्शन में भाग लेंगे। तहसील मुख्यालयों पर होने वाले प्रदर्शन में विधान सभा संगठन के पदाधिकारी/कार्यकर्ता, ब्लाक संगठन, सेक्टर संगठन, बूथ संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता, सम्बन्धित ब्लाक के जिला संगठन/फ्रंटल संगठन के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता भी अपने-अपने तहसीलों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News