Home » मैनपुरी में सपा का कार्यालय जमीदोंज हुआ, बुल्डोजर ने किया ध्वस्त

मैनपुरी में सपा का कार्यालय जमीदोंज हुआ, बुल्डोजर ने किया ध्वस्त

by
मैनपुरी में सपा का कार्यालय जमीदोंज हुआ, बुल्डोजर ने किया ध्वस्त

मैनपुरी में सपा का कार्यालय जमीदोंज हुआ, बुल्डोजर ने किया ध्वस्त

मैनपुरी। समाजवादी पार्टी के गढ़ मैनपुरी में सपा दफ्तर पर प्रशासन ने अपना बुल्डोजर गरजा दिया हैं, जिसके बाद से ही जनपद की सियासी हलचल तेज हो गई हैं, दरअसल सपा का कार्यालय जिस स्थान पर बना था वह स्थान मैनपुरी जिला पंचायत द्वारा सपा कार्यालय को दी गई थी।  जिस पर प्रशासन ने अपना बुल्डोजर गरजा दिया हैं। 10 साल के लिए लीज पर दी गई थी जमीन जिसको 90 साल किया गया था समाजवादी पार्टी का नगर कार्यालय मैनपुरी के देवी रोड़ पर बना हुआ था, जिस स्थान पर सपा नगर दफ्तर बना था ,

यह भी देखें: छेड़छाड़ से तंग आकर 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी, पुलिस ने युवक को भेजा जेल

उसको जिला पंचायत ने 1994 में आवंटित किया गया था, जिसको बढ़ाकर 90 साल कर दिया गया , लेकिन जिला पंचायत ने दफ्तर को खाली करने के लिए नोटिस दिया, जिसमें आवंटित कि गयी जमीन को खाली करने का निर्देश दिया गया था।  साथ ही कहा गया था कि आपको लीज पर दी गयी जमीन का आवंटन खत्म कर दिया गया हैं। सपा कार्यालय को सूचित किया गया दो दिन के उपरांत ही जमीन को खाली किया जाए अन्यथा जमीन को जिला पंचायत अपने अधिग्रहित कर लिया जाएगा, जिसके चलते जिला पंचायत ने आज ही पार्टी के नगर कार्यालय पर बुल्डोजर गरजाकर कार्रवाई को अंजाम दिया हैं।    कार्रवाई के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं में सरकार के विरोध में उबाल हो रहा हैं , सपा नेताओं ने सरकार की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए निराधार बताया हैं

यह भी देखें: विदेशों से भी आ रहे है किशनी के सोहम आश्रम में श्रद्धालु

, पार्टी के नेताओं ने कहा कि कार्रवाई से पहले ही हाईकोर्ट में पहुंंचे थे, लेकिन अभी तक इस आवंटन रद्द के मामले हाईकोर्ट ने उन्हें कोई राहत नहीं दी हैं ।  जिला पंचायत में 3 लाख का मलबा हटाने का हुआ था. इस टेंडर के तहत 7 दिन के अंदर मलबा हटाया जाएगा। इस बेशकीमती जमीन पर जिला पंचायत अपनी कॉम्प्लेक्स बनाएगा । आपको बता दे की समाजवादी पार्टी पहले ही सरकार के इस कदम के बारे में आलोचना कर चुकी हैं , दरअसल इस सरकार में  भू -माफियाओं के खिलाफ निर्माण को ध्वस्त करने के लिए बुल्डोजर का इस्तेमाल किया जाता हैं, कार्रवाई से ही ध्वस्त करने की प्रक्रिया को लोग बुल्डोजर कार्रवाई का नाम देते हैं ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News