औरैया। विकासखंड भाग्यनगर के कृषि रक्षा इकाई केंद्र पर शनिवार को नेशनल मिशन औन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड टेक्नोलॉजी योजना के अंतर्गत गोदाम प्रभारी सुशील कुमार, रतन सिंह एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक निशान चौबे ने किसानों को स्प्रे मशीनें वितरित की। विदित हो की शासन के निर्देशानुसार सभी उपकरण 50 प्रतिशत छूट पर वितरित की जा रही है। यह छूट आपके खाते में आ जाएगी। इस मौके पर कृषक प्रदीप कुमार पांडे, विशाल रंजन त्रिपाठी, गोपाल कृष्ण मिश्रा, अंकित रंजन त्रिपाठी आदि किसान मौजूद रहे।