Home » आईपीएल छोड़ अचानक स्वदेश लौटे सुरेश रैना को लेकर बड़ी खबर आई सामने…

आईपीएल छोड़ अचानक स्वदेश लौटे सुरेश रैना को लेकर बड़ी खबर आई सामने…

by

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा। भारत में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर यह फैसला लिया गया है। सभी टीमों के खिलाड़ी यूएई पहुंच गए हैं। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स में विवाद की खबरें सामने आई है। बीते दिनों चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी सुरेश रैना अचानक स्वदेश लौट आए। जिसको लेकर सभी हैरान हैं कि आखिर रैना आईपीएल छोड़कर वापस भारत क्यों लौट आए। इसी बीच अटकलों का दौर शुरू हो गया सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें ट्रेंड करने लगी।

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को लेकर उड़ रही अफवाहों को लेकर कुछ हद तक विराम लग गया है। साथ ही भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना को लेकर कुछ जानकारियां भी सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक श्रीनिवास ने सुरेश रैना को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा है कि सुरेश रैना खराब होटल रूम और कोरोना वायरस के डर की वजह से आईपीएल 2020 छोड़कर स्वदेश लौट आए हैं। बताया जा रहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से सुरेश रैना का विवाद हो गया था जिसे लेकर रैना स्वदेश वापस लौट आए।

यह भी देखें…इरफान पठान ने बनाई अपनी टीम, कहा विराट कोहली की टीम से हो जाए एक मैच …

आपको बता दें आईपीएल खेलने के लिए सभी 8 टीमों के खिलाड़ी यूएई पहुंच चुके हैं और कोरोना को लेकर बनाए गए प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रैक्टिस भी शुरू कर दिया है। इस मामले को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक श्रीनिवासन ने बयान देते हुए बताया कि सुरेश रैना और टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और साथ ही रैना होटल में मिले कमरे को लेकर भी खुश नहीं थे। कैप्टन कूल ने ऑलराउंडर रैना को मनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने और टूर्नामेंट छोड़ने का फैसला किया। श्रीनिवासन ने यहां तक कहा कि उनके सिर सफलता चढ़ गई है।

यह भी देखें…धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, दिग्गजों ने दी शुभकामना…

हालांकि चेन्नई सुपर किंग को सुरेश रैना के यूं अचानक आईपीएल छोड़कर चले जाने से बड़ा झटका लगा है। सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग में एक बेहतरीन ऑलराउंडर थे। लेकिन अभी के कयास लगाए जा रहे हैं कि सुरेश रैना वापस लौट आएंगे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News